
पोठिया में निकाली गई बाइक रैली
पोठिया। मंगलवार को पोठिया प्रखंड के शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय से बाइक रैली निकाल कर 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला को लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ शशि शौराभ मणी ने रवाना किया। रैली पोठिया प्रखंड मुख्यालय से निकल होते हुए चिचुआबाड़ी चौक, देवी चौक, डाँगीबस्ती, खड़खरी होते हुए फिर वहीं वापस पहुंचा। रैली में मुख्य रूप से रंजीत कुमार, शिक्षक उमा शंकर,जय प्रकाश,गादेश्वर सिन्हा,लक्ष्मी नारायण दास,विनोद गुप्ता,नुरुद्दीन,मो. नाजिर आदि रैली में मौजूद थे।
HINDUSTAAN