
बाढ़ से ध्वस्त सड़क की मरम्मति नहीं
पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़लाबाड़ी पंचायत स्थित डुमरमनी पुल व सड़क वर्ष 2017 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डुमरमनी स्थित पुल जो पड़लाबाड़ी तथा दामलबाड़ी पांचायत को जोड़ती हुई रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क का भी सपंर्क से जोड़ती हैं। जो पिछले बाढ़ से ढह गया था। सड़क भी ध्वस्त हो गया है। जिसका पुनर्निमाण नहीं कराये जाने से कई पंचायत के लोगों का सम्पर्क दर्जनो गांव एवं मुख्य सड़क से आज भी कटा हुआ है। मसलन लोगों को घुमावदार सड़क से गणतव्य स्थानों तक जाना आना पड़ता है। बताते चले कि पड़लाबाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के तहत डुमरमनी गांव के निकट एक चार पाया पुल पिछले वर्ष आई बाढ़ से ध्वस्त हो गया था तथा सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीण आलमगीर, इब्राहिम, मो. कमाल मास्टर, मो. ताहिर,मो. रमजान, मो. इसराइल सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण पुल ध्वस्त होने के दस माह बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल तथा सड़क की स्थिति से कई बार बीडीओ को अवगत कराया गया लेकिन सभी सिफर ही रहा।
स्रोत-हिन्दुस्तान