
15.02.20 को एक साथ 3 पुलों का शिलान्यास माननीय सांसद और विधायक के द्वारा ।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद साहब और कोचाधामन के माननीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम दोनो ने किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अन्तर्गत PMGSY सड़क में बलिया के पास पुल का शिलान्यास किया। वहीं दूसरी ओर
किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अन्तर्गत PMGSY सड़क में खाली बस्ती के पास पुल का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया। एवं
महीनगांव पंचायत अंतर्गत महतापोखर में PMGSY योजनांतर्गत किशनगंज प्रखंड के कजलामनी से मोहम्मदपुर में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यस किया गया।
इनमें मौजूद
तबरेज आलम ,मुखिया राजेंद्र पासवान मुखिया तसलिम मुखिया अखलाख गजनफर सहित दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में समारोह पूर्वक किया गया