Home किशनगंज एसआईआर में दलित-पिछड़ों का वोट कट रहा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जनविश्वास रैली से NDA पर हमला

एसआईआर में दलित-पिछड़ों का वोट कट रहा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जनविश्वास रैली से NDA पर हमला

0 second read
Comments Off on एसआईआर में दलित-पिछड़ों का वोट कट रहा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जनविश्वास रैली से NDA पर हमला
0
16

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को एक भव्य जनविश्वास रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव दानिश इकबाल ने किया।

यह रैली मिलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से शुरू होकर ब्लॉक चौक, लहरा चौक, इमलीगोला चौक, सुभाषपल्ली, गांधी चौक सहित कई प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए दामलबाड़ी (पोठिया प्रखंड) में समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता और दर्जनों गाड़ियां शामिल हुईं।

रैली को संबोधित करते हुए दानिश इकबाल ने कहा कि –

“केंद्र सरकार के दबाव में चुनाव आयोग ने एसआईआर लागू किया है। इससे मतदाताओं और सरकारी अमले में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। अमीरों का वोट नहीं कट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों का वोट कट रहा है। यह सीधा वोट चोरी का प्रयास है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के बाद दस्तावेजों की मांग और समय की कमी के कारण हजारों आवेदन लंबित हैं। जनता अब समझ चुकी है और आगामी चुनावों में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष फरहान अख्तर ने कहा –

“यह संविधान पर हमला है। हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है लेकिन एनडीए सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। अब बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…