
मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हो उपलब्ध: बीडीओ
ठाकुरगंज (किशनगंज): बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से ठाकुरगंज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अहमर अब्दाली ने की।
बुनियादी सुविधाओं पर जोर
बैठक में क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विभिन्न मदरसों के हेड मौलवियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं:
-
पेयजल
-
शौचालय
-
बिजली आपूर्ति
-
रैम्प
-
बैठने की व्यवस्था
-
छायादार स्थल
बीडीओ ने अपील की
बीडीओ अहमर अब्दाली ने उपस्थित सभी विद्यालय एवं मदरसा प्रमुखों से अपेक्षित सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि:
“चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।”
अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में बीडीओ अहमर अब्दाली के साथ-साथ बीडीओ ठाकुरगंज अवधेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।