
टॉल फ्री नंबर पर दें शराब की सूचना
किशनगंज। जिले में कही भी शराब बिक रही है या शराब परोसा जा रहा है तो कोई भी व्यक्ति पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर से सूचना दे सकता है। टॉल फ्री नंबर 18003456268 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई की सूचना शिकायकर्ता को भी दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्र के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा। इसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से होती है। शराब तस्करी को रोकने के लिए विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई लगातार की जारी है। दोषियों के खिलाफ मुख्यालय शख्त है।
Source-HINDUSTAN