
तस्करी की मवेशी की गई जब्त
गुरुवार के देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पोठिया पुलिस ने ठाकुरगंज-किशनगंज पथ स्थित चिचुआबाड़ी के समीप तस्करी हेतु पिकअप वाहन से ले जा रहे दो दर्जन मवेशी को जब्त किया है। जिसे लेकर पोठिया थाना में कांड संख्या 204/19 दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार रात को पोठिया पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी की एक मवेशी से लदा पिकअप वाहन ठाकुरगंज किशनगंज सड़क से ले जाया जा रहा है। पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने सूचना मिलते ही चिचुआबाड़ी में पिकअप वाहन व पशुओं को अपने कब्जे में कर 24 पशुओं सहित पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। जिसे लेकर पोठिया पुलिस ने बिहार संरक्षण पशु सुधार अधिनियम व पशु कुरुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पिकअप चालक मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। मो. आजाद ने बताया कि मवेशी को छत्तरगाछ में लादा गया था। जिसे पश्चिम बंगाल के सोनापुर ले जाना था।
विशनपुर में मवेशी की चोरी: गुुरुवार की रात कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के चारघरिया गांव से तीन मवेशियों की चोरी हो गई। चोरों ने शुक्रवार की रात चरघरिया निवासी श्रवण यादव के मवेशी घर से तीन मवेशी, जिसमें दो गाय एक बाछी और महत लाल का एक बाछी की चोरी हो गई । मवेशी मालिक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला । काफी थक हार कर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देने की बात बताई गई है ।
स्रोत-हिन्दुस्तान