
ट्रांसफार्मर जलने से बिजली प्रभावित
बहादुरगंज में दो सौ किलोवाट का बिजली ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान। इससे सताल, सुभाषनगर और मेन रोड से जुड़े सैकड़ो उपभोक्ता पिछले दो दिनों से बिजली से वंचित हो गये हैं।
्र बुधवार की रात एक मालवाहक ट्रक द्वारा सताल सुभाषनगर रोड पर चार सौ चालीस वोल्ट चालू बिजली खम्भे को ठोकर मारकर गिरा देने के कारण बिजली स्पर्शाघात से बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित होकर खराब हो गया था। बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर का मरम्मत ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण नहीं होने पर उक्त ट्रांसफार्मर से आपूर्ति लगभग दो सौ बिजली उपभोक्ता पिछले दो दिनों से बिजली सेवा से पूरी तरह वंचित हो गये हैं। बहादुरगंज का दो सौ किलोवाट का ट्रांसफार्मर संख्या एक जो फिलहाल जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। डेढ़ दशक पहले सहरसा से बिजली डिवीजन बहादुरगंज को हस्तगत कराया गया था और बहादुरगंज के मुख्य बिजली ट्रांसफार्मर में शामिल था। ट्रक की ठोकर से तीन फेज का एलटी सटकर स्पर्शाघात होने से बिजली ट्रांसफार्मर का जलने से स्थानीय सैकड़ों उपभोक्ता निराश हो गये हैं। विभागीय स्तर पर जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने का उपभोक्ताओं को हवाला दिया है। ट्रांसफार्मर की उचित प्रकार से देखरेख नहीं होने और ट्रांसफार्मर से जुड़ा तीन फेज का फ्यूज मोटा तार से बंधे रहने के कारण बिजली स्पर्शाघात से फ्यूज नहीं कटने के कारण ट्रांसफार्मर जलने को मुख्य कारण मान रहे हैं।
HINDUSTAAN