
पोठिया में दो पुल का हुआ उद्घाटन
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर सांसद डॉ. जावेद आजाद व विधायक कमरुल होदा ने संयुक्त रूप से दो पुलों का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रामगंज प्रधानमंत्री सड़क पर खजुरबाड़ी ईंट भट्टा के समीप आरसीसी पुल निर्माण तथा सीताझाड़ी के समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीसी पुल निर्माण का शिलान्यास फीता काटकर किया।
यहां यह बता दे कि दोनों अलग-अलग स्थानों पर बरसात तथा बाढ़ का पानी सड़क के उपर से बहता था। जिससे सड़क से वहानो व लोगों को जाने आने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता था। इन दोनों स्थानों पर पुल निर्माण का शिलान्यास होने से लोंगो में खुशी का माहौल है। शिलान्यास स्थलों पर उपस्थित लोगो को सांसद डॉ. आजाद व विधायक होदा ने कहा कि पुल बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगा। पुल निर्माण में किसी भी तरह का गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। यदि आप लोगों को निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार का गड़बड़ी मालूम हो तो इसकी सूचना दें। इस मौके पर संसद प्रतिनिधि आबिद हुसैन, मो. इजहार, गुलाम मुक्तदा, जोगेन लाल हरिजन, हाफिज खलील,अख्तर, आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।
HINDUSTAAN