डॉक्टरों की तैनाती का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
निर्माणाधीन जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में करीब पांच दर्जन डॉक्टर तैनात किये गए हैं। लेकिन जिले के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। एमसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण चालू सत्र से मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू नहीं हो सका है। इस कारण जिले के मरीजों को उन डॉक्टरों की सेवा नहीं मिल रही है। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल समेत जिले के सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों की कमी बनी है। डॉक्टरों की कमी के कारण जिले के करीजों को सदर अस्पताल में भी इलाज कराना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कुछ डॉक्टरों को फिलहाल सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किए जाने से क्षेत्र के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकती है। मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने पर उन्हें फिर से उनके मूल स्थान पर भेजा जा सकता है। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में तैनात तीन लैब टेक्नीशियन की पूर्व में सदर अस्पतल में तैनाती हुई थी। उन्हें भी मेडिकल कॉलेज बुला लिया गया। कॉलेज शुरू नहीं होने से उनका मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में डॉक्टरों की भारी कमी है। मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कुछ डॉक्टरों को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने के लिए डीएम व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात की जायेगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान