
मंडल कारा में शुरू बंदियों की कक्षाएं

जेल में निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने के लिए वर्ग कक्ष संजने लगी है। अब जेल में बंद निरक्षर बंदी पढ़ना-लिखना सीखेंगे। विभाग के निर्देश पर मधेपुरा जेल में साक्षरता अभियान शुरू कर दिया गया है। जेल के शिक्षित बंदी निरक्षर बंदी को अक्षर ज्ञान देंगे।
निरक्षर बंदियों को चिंहित कर उन्हें अक्षर की डोर और दस्तक नामक पुस्तक की खरीद राज्य साधन केंद्र दीपायतन द्वारा किया जाएगा। फिलहाल ऐसे बंदियों को स्लेट, चॉक, ब्लैक बोर्ड आदि उपलब्ध करा दिया गया है। प्रारंभिक दौर में बंदियों को अक्षर ज्ञान, प्राथमिक अंकगणित और सामान्य ज्ञान पढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
जेल में प्रतिदिन दो शिफ्टों में पढ़ाई चल रही है। जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य से प्राप्त निर्देश के अनुसार साक्षरता अभियान की शुरूआत कर दी गयी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…