
राष्ट्रपिता ने दिया समानता का संदेश
जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह मनायी गयी। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियोंे ने राष्ट्रपिता के प्रतिमा स्थल और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हिन्दू धर्म से डॉ. तेजनारायण यादव, मुस्लिम धर्म से मो. सलाउद्दीन, इसाई से रघु मूर्मू आदि ने अपने-अपने धर्मग्रंथों के श्लोक का पाठ किया। जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, डॉ. अरुण कुमार बच्चन, शशि प्रभा आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन का पाठ किया।
पुष्पांजलि और सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, डीडीसी विनोद कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, एडीएम शिवकुमार शैव, डॉ. भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. रविरंजन, शौकत अली, ध्यानी यादव, नरेश पासवान, भूपेन्द्र यादव, विजय झा आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ जिला परिषद अध्यक्ष आवासीय परिसर में भी जिप अध्यक्षा सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
राष्ट्रपिता के जीवन से लें सीख:मधेपुरा। मधेपुरा कॉलेज में एनएसएस की तीनों इकाईयों द्वारा राष्ट्रपिता की जयंती समारोह मनायी गयी। समारोह में मुख्य अतिथि संत गंगा दास और प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्र्यापण किया। प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन से सीख लेने की अपील की। मौके परडॉ. भगवान मिश्रा, ब्रह्मदेव यादव, लीला कुमारी, डॉ. संजय,मनोज भटनागर आदि मौजूद रहे। आरपीएम डिग्री कॉलेज तुनियाही में राष्ट्रपिता की जयंती प्रभारी प्राचार्य प्रो. गंगाधर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी। विशिष्ट अतिथि डॉ. रविन्द्र यादव ने राष्ट्रपिता के विचारों को व्यक्त किया। मौके पर अनिल कुमार, बालकृष्ण यादव, डॉ. एनके निराला, आजाद, अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।
स्रोत-हिन्दुस्तान