Home मधेपुरा रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

0 second read
Comments Off on रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ
0
316

रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

जिला मुख्यालय के रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में ग्रामीण कबड्डी लीग का शुभारंभ रविवार को हुआ। मौके पर साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि कबड्डी संघ हमेशा नई ऊर्जा के साथ कबड्डी प्रतियोगिता कराने में आगे रहते है। मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कबड्डी संघ बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखार कर एक बेहतर मंच प्रदान करता है।

सचिव रविशंकर मिश्रा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में मधेपुरा पूरे बिहार में एक अलग पहचान बना चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार और संचालन खिलाड़ी गुलशन कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में गाजी पब्लिक स्कूल ने 32 अंक और सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने18 अंक प्राप्त किया।

खेल आयोजन से पहले साहित्यकार डॉ. मधेपुरी, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, बीएनएमयू के क्रीडा उपसचिव शिवशंकर मिश्रा, स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, डॉ. सच्चिदानंद यादव, ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद रेखा देवी ,प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार भूषण, मानव कुमार सिंह, शब्बू , जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव अमित आनंद ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मौके पर खेल शिक्षक अभिमन्यु कुमार अविनाश कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, गौरी कुमार, सुमित कुमार, प्रबंधक कुलदीप शर्मा, प्रतियोगिता प्रभारी अजीत चौधरी आदि मौजूद थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…