Home मधेपुरा न शिक्षक न भवन, प्लस टू में अपग्रेड हुआ स्कूल

न शिक्षक न भवन, प्लस टू में अपग्रेड हुआ स्कूल

0 second read
Comments Off on न शिक्षक न भवन, प्लस टू में अपग्रेड हुआ स्कूल
0
213

न शिक्षक न भवन, प्लस टू में अपग्रेड हुआ स्कूल

मधेपुरा। सरकार जहां शिक्षा क्षेत्र में परिर्वतन की राह पर चल रही है। वहीं इससे इतर प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर पंचायत के मध्य विद्यालय चामगढ़ प्लस टू स्कूल अपग्रेड होने बावजूद अपनी मुलरूप में नहीं आ सका है। स्कूल के अपग्रेड होने से एक वर्ष बीतने को है। पर अभी तक न ही स्कूल में एक भी शिक्षक का जहां समायोजन नहीं हो पाया है। वहीं स्कूल के भवन निर्माण की प्रक्रिया अभी तक अधर में लटक रहा है। जबकि स्कूल को शिक्षा विभाग ने प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड कर दिया है। वहीं स्कूल के भवन का निर्माण नहीं होना शिक्षा विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।

स्रोत-जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…