
74 स्कूलों के बच्चे खाएंगे डिब्बाबंद खाना
जिले के 74 स्कूलों के बच्चों को अब एमडीएम के रूप में डब्बा बंद पका हुआ खाना मिलेगा। शहर के केन्द्रीकृत रसोईघर से आठ वाहनों के माध्यम से डब्बा बंद खाना की स्कूलों में आपूर्ति की जाएगी। प्रथम चरण में मधेपुरा नगर परिषद सहित एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले 66 और मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित आठ स्कूलों को डब्बा बंद खाना की अपूति की व्यवस्था की गयी है। आगामी पांच नवंबर से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
एमडीएम निदेशक द्वारा अनुबंधित एनजीओ पारस एग्रो सोसाईटी को डब्बा बंद खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। स्कूलों के छात्रों को गरम खाना पहुंचाने के लिए आठ वाहनों को लगाया जाएगा। केन्द्रीकृत रसोईघर से स्कूलों तक चार घंटे के अंदर खाना पहंुचाने का निर्देशित दिया गया है। स्कूलों के एचएम खाना को चखकर उसकी गुणवत्ता और मात्रा के संबंध में जिला कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।
संबंधित साधन सेवियों को निर्देशित किया गया है कि वे केन्द्रीकृत रसोई घर से अच्छादित स्कूलों में पहुंचकर खाना की गुणवत्ता एवं मात्रा से संतुष्ठ होंगे। यदि किसी स्कूलों में खाना घटने या मात्रा में किसी भी प्रकार की कमी होने पर जल्द ही सुरक्षित भंडार से अविलंब मंगाकर स्कूलों को खाना की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।
एनजीओ द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सभी स्कूलों सहित खोपैती-तुनियाही, बालम-गढ़िया, मदनपुर और मिठाई पंचायत के चयनित स्कूलों में भोजन पहुंचाया जायेगा। इसी तरह सिहेंश्वर प्रखंड मुख्यालय सहित नगर पंचायत मुरलीगंज के सभी स्कूलों को खाना एनजीओ द्वारा खाना दिया जायेगा।
12 हजार छात्र होंगे लाभान्वित: जिले के 74 स्कूलों में पढ़ने वाले 12 हजार छात्रों को डब्बा बंद खाना दिया जायेगा। सदर प्रखंड स्थित बालम गढ़िया पंचायत के एमएस श्रीपुर, डीह टोला, श्रीपुर उत्तरबाड़ी, यूएमएस चकला, एनपीएस कंदाहा मुसहरी को डब्बा बंद खाना दिया जायेगा। खोपैती-तुनियाही पंचायत के खोपैती चाव टोला, मुरबल्ला, एनपीएस तुनियाही वार्ड एक, एमएस खोपैती, तुनियाही ततमा टोला, यूएमएस तुनियाही दक्षिण, तुनियाही उत्तर स्कूल में एमडीएम का खाना अब नहीं बनेगा।
मदनपुर पंचायत के एनपीएस मानपुर गोढ़ियारी, पीएस अल्पसंख्यक कॉलोनी को खाना मिलेगा। इसी तरह मिठाई पंचायत के एमएस मठाई, एनपीएस विघनिया, यूएमएस इंदिरा आवास में एमडीएम का खाना नहीं बनाया जायेगा। साहुगढ़ पंचायत दो स्थित यूएमएस गणेश स्थान, यूएमएस पथराहा आदि में वाहनों से डब्बा बंद पहुुंचाया जायेगा। नगर परिषद मधेपुरा और मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित सभी स्कूलों के अलावे सिहेंश्वर प्रखंड मुख्यालय के सभी स्कूलों के छात्रों को डब्बा बंद खाना दिया जायेगा।
स्कूलों में रसोईया बने रहेंगे: सभी स्कूलों में रसोईया कार्यरत रहेंगे। संबंधित स्कूलों के रसोईया एनजीओ द्वारा पहुंचाये गये भोजन छात्रों के थाली में देंगे। साथ ही डब्बा की साफ-सफाई भी करेंगे।
डीपीओ केएन सादा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. इनामूल हसन ने बुधवार को केन्द्रीकृत रसोईघर का जायजा के दौरान बताया कि प्रथम चरण में जिले के 74 स्कूलों में एनजीओ द्वारा गर्म खाना दिया जायेगा।
एनजीओ द्वारा बेहतर खाना छात्रों को दिया जायेगा। अब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति मिल जायेगी।
केएन सादा, डीपीओ, एमडीएम