बदमाशों ने मंगलवार देर शाम जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव उर्फ गरजु को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जदयू अध्यक्ष अपने गांव जोगबनी में एक पान दुकान के पास खड़े थे। कुछ गांव के लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने प्रखंड अध्यक्ष पर गोली चला दी। प्रखंड अध्यक्ष को दो गोली पेट में लगी। ग्रामीणों ने जख्मी हालत में गम्हरिया पीएचसी लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया। सुपौल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी के वर्तमान स्थिति में अपराधियों इतनी बेलगाम हो गई है कि किसी भी आम आदमी को जीने से डर लगने लगा है इंसान को पता ही नहीं चलता है कि हम कब जिंदा रहेंगे या मरेंगे!



