
वीर शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक बनने के संबंध में जिलाधिकारी एवं एसडीओ साहब से मुलाकात किया गया
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा:- आपको बता दें कि मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के जागीर गॉव के लाल वीर शहीद कैप्टन आशुतोष ने आतंकी हमले में शहीद हो गये थे । तब तात्कालिन डी एम नवदीप शुक्ला ने आश्वासन दिया कि शहीद आशुतोष के नाम से किसी चौक चौराहे पर उनका स्मारक बनाया जायेगा। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला का ट्रांसफर होने के बाद मधेपुरा के नये जिला पदाधिकारी श्याम बिहार मीणा एवं अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार से कई प्रकार के मांगों को लेकर शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता डॉक्टर रविंद्र भारती, घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद सदस्या क्रांतिकारी महिला नेत्री नूतन कुमारी आर्यन एवं उनके पति जिला परिषद प्रतिनिधि समाजसेवी नेता डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन ने आज डीएम साहब एवं एसडीओ साहब से मुलाकात किए । डीएम साहब एवं एसडीओ साहब के तरफ से पूर्ण आश्वासन और विश्वास दिलाया गया कि आप लोगों का मांग जायज है और आप लोगों की मांग को बिल्कुल पूरा किया जाएगा।