Home पूर्णिया बैसा प्रखंड के खंडहर भवन में होने लगा साँपो का बसेरा

बैसा प्रखंड के खंडहर भवन में होने लगा साँपो का बसेरा

1 second read
Comments Off on बैसा प्रखंड के खंडहर भवन में होने लगा साँपो का बसेरा
0
355

बैसा प्रखंड के खंडहर भवन में होने लगा साँपो का बसेरा

बैसा प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में वर्षो पहले बने भवनों का हाल शायद ही यहां आने वालों की आखों की छुपा होगा। इस परिसर में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य विभाग आदि के पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों के आवास के लिए वर्षो पहले बनाए भवन आज अपनी दास्तां बयान कर रहे हैं। विगत पांच वर्षों से इस परिसर के अधिकतर भवनों की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि ये भवन खंडहर में तब्दील हो गए हैं। और इन भवनों में जहा वर्षो से सरकारी कर्मी रहते आ रहे थे आज इनमें सांपो का बसेरा है। प्रखंड परिसर से सटे रौटा पंचायत के गांधीनगर ग्रामीणों की अगर मानें तो उन्होंने कई बार इन भवनों में कई प्रकार की प्रजाति के सांपो को आते-जाते देखा है। भवन उपलब्ध नही रहने के कारण जहां कुछ कर्मी रौटा में किराये के मकान में रह रहे है वही कुछ कर्मी तो प्रतिदिन पूर्णिया से आ जा रहे है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि उक्त भवन की बदहाली को लेकर उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया गया है। इसको लेकर कई बार भवन निर्माण विभाग के लोग आए भी और नापी भी कर चुके हैं। पर भवन मरम्मति कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। आम लोगो के अनुसार प्रखंड परिसर में सरकारी आवास में कर्मियों का रहना फायेदमंद होगा क्योंकि चौबीस घंटे कर्मियो के परिसर में रहने से क्रियाकलाप बेहतर व संतोषप्रद होंगे। वरीय अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…