Home पूर्णिया पूर्णिया:- रेणु श्रृजन सम्मान-2020 से सम्मानित होंगे मिथिलेश सिंह

पूर्णिया:- रेणु श्रृजन सम्मान-2020 से सम्मानित होंगे मिथिलेश सिंह

2 second read
Comments Off on पूर्णिया:- रेणु श्रृजन सम्मान-2020 से सम्मानित होंगे मिथिलेश सिंह
0
335

रेणु श्रृजन सम्मान-2020 से सम्मानित होंगे मिथिलेश सिंह

पूर्णिया संवाददाता: कोशी आलोक प्रोडक्शन एवं आयोजन समिति के द्वारा 4 मार्च 2020 को अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जी के शताब्दी दिवस पर कला भवन, पूर्णिया में रेणु श्रृजन सम्मान-2020 (द रेणु अवार्ड-2020) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कला साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। आयोजक कोशी आलोक प्रोडक्शन के निदेशक सुनील सुमन ने बताया कि पूर्णिया को अपने स्तर से योगदान देकर सजाने व संवारने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। जिसके सदस्य मिथिलेश राय,
विश्वजीत सिंह छोटू, एमएच रहमान, एमएन बादल, उमेश आदित्य, कुंदन सिंह, भोला नाथ आलोक को बनाया गया है। श्री सुमन ने बताया कि कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीमांचल उदय (साप्ताहिक अखबार) के संपादक मिथिलेश सिंह को रेणु श्रृजन सम्मान-2020 से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि श्री सिंह 1980 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। पूर्णिया से प्रकाशित पहला दैनिक अखबार इंडियन पंच के संपादक रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आर्यावर्त, नव भारत टाइम्स, दैनिक जागरण, सन्मार्ग, नई दुनिया, पंजाब केसरी, भारत दर्पण, जनपथ समाचार, मित लोक और मित युग सहित कई अन्य साप्ताहिक व मासिक पत्र पत्रिकाओं में अपना योगदान दे चुके हैं। श्री सिंह के संपादन में प्रकाशित मित लोक में देश के जाने माने कवि और साहित्यकारों की भी रचना प्रकाशित हुई। इसके अलावा पत्रकारिता में योगदान देने वाले गंगा चौधरी, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ शम्स आरिफ, डॉ वीसी रॉय, डॉ केएस आनंद, डॉ रजनीश, डॉ विजय राघवन के अलावा एसआर एहसान, रानी बाखला को सम्मानित किया जाएगा। निदेशक ने कहा कि पूर्णिया के 250 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया है। कला भवन में 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में 11बजे से परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…