Home पूर्णिया पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि। अकबरपुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक (01)अपराधकर्मी गिरफ्तार।

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि। अकबरपुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक (01)अपराधकर्मी गिरफ्तार।

8 second read
Comments Off on पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि। अकबरपुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक (01)अपराधकर्मी गिरफ्तार।
1
259

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
अकबरपुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक (01)अपराधकर्मी गिरफ्तार।
चार(04)देसी कट्टा एवं सोलह (16) जिंदा कारतूस बरामद।
बरामदगी :-
(1)चार (04) देसी कट्टा
(2)सोलह (16)जिंदा कारतूस
(3) मोबाइल-01
घटना की संक्षिप्त विवरणी :-
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0) के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्ष/ ओपी प्रभारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब बरामदगी हेतु प्रभावी गस्ती करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में दिनांक-13.03.23 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अकबरपुर पु0अ0नि0 सूरज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से गस्ती के क्रम में सोनडिहा मोड़ पर थे तभी एक काला रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भवानीपुर की ओर से आ रहे थे जैसे ही वे लोग पुलिस बल को देखे तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर भागने लगा, परन्तु हड़बड़ी के कारण उक्त मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर गया, गिरने के बाद उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, तब तक उक्त मोटरसाइकिल चालाक तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर सोनडिहा गावँ की ओर भागने में सफल हो गया|पकड़ाए अपराधकर्मी की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से चार (04) देसी कट्टा (2)सोलह (16)जिंदा कारतूस एवं एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
पकड़ाए व्यक्ति का अपराधिक इतिहास:-
(1) सबौर थाना कांड संख्या -272/20 दि0-28.09.20 धारा-394/411/ भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में ज्ञात किया जा रहा है।
Bihar PolicePurnea Police #purneapolice

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल …