Home पूर्णिया महानंदा में डूबे किसान का मिला शव

महानंदा में डूबे किसान का मिला शव

0 second read
Comments Off on महानंदा में डूबे किसान का मिला शव
0
261

महानंदा में डूबे किसान का मिला शव

बीते 21 अक्टूबर को दिन में करीब दो बजे महानंदा नदी में डूबे किसान का शव 40 घंटे के बाद स्थल से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर कंफलिया गाव के पास नदी तट पर मिला। मृतक किसान इरफान बैसा प्रखंड के अनगढ़ थाना क्षेत्र के भाकुरबाड़ी गांव का रहने वाला था। ग्रामीण मो. तौकीर रजा ने बताया कि बुधवार की सुबह कंफलिया पंचायत के आसजा ईदगाह कब्रिस्तान के ग्रामीणों द्वारा शव दिखा गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अंचल प्रशासन एवं अनगढ़ थाना को दी गयी। उक्त स्थल पर कुछ देर बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची और वोट से शव को लेकर नदी से बाहर लाई। इधर किसान इरफान का शव को देखकर उसकी दो पत्नी एवं एक साल की मासूम बच्ची का रोना नहीं रूक रहा है। पहली पत्नी अजमेरा को जब वर्षो बाद भी संतान नहीं हो रहा था तो उसने अपने पति पर दूसरी शादी का दबाब डालना शुरू कर दिया। इरफान ने दूसरी शादी दो साल पहले बीबी महसेरी से की। शादी के एक साल बाद इरफान को उल्फत पैदा हुई। दोनों पत्नी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। मुखिया प्रतिनिधि मो. एहसान आलम, गणेश प्रामाणिक, बेहलाल, मो. नदीम आदि ने इस विकट परिस्थितियों में परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने की मांग की है। अंचल अधिकारी चन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष मो. गुलाम शाहबाज आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…