नहीं चले ट्रक, बेमियादी हड़ताल की चेतावनी
पर्व-त्योहार के सीजन के बीच बुधवार की सुबह से ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई। सुबह करीब 8 बजे से ही जिला ट्रक मालिक संघ के प्रतिनिधियों ने एनएच 57 पर भपटियाही के विश्वकर्मा चौक पर ट्रकों को रोककर हड़ताल में शामिल कराया। दूर-दराज से आने वाले चालकों ने भी ट्रक को एनएच किनारे लगा दिया। इससे एचएन के दोनों लेन में ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। इससे पहले हड़ताल के समर्थन में एसोसिएशन की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ट्रक मालिकों को हड़ताल की जानकारी दी गई। एसोसिएशन से जुड़े सदस्य जामस्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि राज्य के करीब पांच लाख ट्रकों का परिचालन ठप कराया गया है।हड़ताल में सुपौल जिले के करीब 3 हजार ट्रक और अन्य मालवाहक गाड़ियां शामिल हुई। कहा कि मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में सचिव जयप्रकाश आनंद, उपाध्यक्ष रामचंद्र साह, उप सचिव विनेश कुमार यादव, बबलू गोईत, संजय यादव, विश्वकर्मा भगत, सुरेंद्र यादव, मुनि साह, हरेराम ठाकुर, प्रमोद यादव, भूषण यादव, बबलू चौधरी, आमोद भगत, संजय सिंह, धनवीर यादव, अशोक यादव, सहित अन्य ट्रक मालिक शामिल थे। जमाखोरी से आमलोग होंगे परेशान: ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सामान की जमाखोरी शुरू हो गई है। त्योहारों के बीच हड़ताल शुरू होने से आमलोग परेशान हैं। खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान की किल्लत होने की आशंका से लोग चिंतित हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो हड़ताल के लंबे चलने की संभावना को देखते हुए बड़े व्यापारियों ने सामानों की जमाखोरी शुरू कर दी है। इससे कीमतों पर भी असर पड़ सकता है।