Home पूर्णिया हाथ में हाथ लेकर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश.

हाथ में हाथ लेकर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश.

1 second read
Comments Off on हाथ में हाथ लेकर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश.
0
311

हाथ में हाथ लेकर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश.

रविवार को रिमझिम फुहार के बीच शहर के लोगों ने एक-दूसरे का हाथ थामें सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और जल जीवन हरियाली का संदेश दिया। सवा ग्यारह बजे से लोग सड़क पर जमा कर एक दूसरे का हाथ थामने लगे थे। आरएन साव चौक , गिरिजा चौक, डीआईजी चौक, मधुबनी, बस स्टेंड, मरंगा, गुलाबबाग, खुश्कीबाग हर जगह लोग एक दूसरे हाथ थामे खड़े थे।

जेल चौक पर और लाइन बाजार में स्कूली बच्चे पर्यावरण को बचाने के लिए बैनर लेकर खड़े थे। कुछ बच्चे दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्ती लेकर खड़े थे। उनके साथ उनके शिक्षक भी बारिश में भींग कर जल जीवन हरियाली को बचाने का संदेश दे रहे थे। 11:30 बजे गिरजा चौक पर शहर के कई गणमान्य लोग एक दूसरे का हाथ थामे खड़े थे। कई राजनीतिक दल के नेता और वार्ड पार्षद गिरजा चौक से संदेश दे रहे थे कि सामाजिक बुराई को मिटाना है। फोर्ड कंपनी चौक, पंचमुंखी मंदिर, सदर अस्पताल गेट, लाइन बाजार चौक पर 12:00 बजे हजारों लोग एक दूसरे का हाथ थाम कर खड़े थे। लाइन बाजार चौक पर स्कूल की छोटी सी बच्ची तख्ती लेकर खड़ी थी जिस पर लिखा था पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ, धरती को हरा भरा बनाओ। इस दौरान चिकित्सक डॉ.एसके वर्मा, अंजुमन के अध्यक्ष हुसैन इमाम, यूथ हॉस्टल के एके बॉस आदि मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…