
पूर्णिया पूर्व प्रखंड में कड़ी धूप के बावजूद 72 प्रतिशत मतदान हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर के मध्य विद्यालय में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ. चार मतदान केंद्र बनाये गए थे. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों के लिए कुल
2549 मतदाता में 1814 मतदाता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष 1055, महिला 659 ने वोट दिया. तपती धूप के बीच मतदाताओं की हौसला कम नहीं हुआ और अपने मताधिकार का प्रयोग किए. हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त थी. केंद्र पर शुद्ध पेयजल और पंखा बिजली आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. बता दे कि 13 पदों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में थे । इसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, मंत्री पद के लिए तीन एवं सदस्य पद के लिए 20 प्रत्याशी थे। वहीं निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में मतदान संपन्न हुआ। बताते चलें कि मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ किया गया जिसमें मंत्री पद में महेश महलदार ने अपने प्रतिद्वंदी विजय महलदार को 394 मतों से हराकर विजई हुआ वही अध्यक्ष पद के लिए कीनू महलदार ने 33 मतों से विजय प्राप्त किया।