Home पूर्णिया जीप सदस्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बंद करे सरकार।

जीप सदस्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बंद करे सरकार।

2 second read
Comments Off on जीप सदस्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बंद करे सरकार।
0
187

जीप सदस्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बंद करे सरकार।

 

 

जिला परिषद सदस्य सह माकपा के जिला सचिव राजीव सिंह ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में चालीस वर्षों से रह रहे भूमिहीन,आदिवासी,दलित महादलित अति पिछड़ा परिवारों को वर्षा के मौसम में बगैर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सभी कार्यवाई पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

 

 

साथ हीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पूर्णियाँ पूर्व अंचल क्षेत्र के भूमिहीन आदिवासी,महा दलित,अतिपिछड़ा जो करीब चालीस वर्षों से जिस भूमि पर बसे हुए हैं।उन्हें अंचल पदाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व के द्वारा खाली करने का नोटिस बार बार दिया जा रहा है। जिसको लेकर जीप सदस्य सह माकपा जिला सचिव राजीव सिंह ने उसके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर उन्हें उजाड़ने पर रोक लगाए जाने की मांग किया है । वहीं ज्ञापन स्वरूप उन्होंने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पूर्णियाँ पूर्व अंचल अन्तर्गत,नयाटोला,कलिजान,सिटी वार्ड नंबर 34 एम एस खाता 126 खेसरा 502 अनावाद बिहार सरकार की जमीन पर पिछले 40 वर्षों से भूमिहीन आदिवासी दलित अति पिछड़ा जाती के व्यक्ति अपने परिवार और बच्चे के साथ रहते चले आ रहे हैं।जिसे अंचल पदाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की बार बार नोटिस दी गई है।जिससे इन लोगों के बीच आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया है।सरकार के विभागीय नियमानुसार भूमिहीन व्यक्तियों को बिहार सरकार की जमीन पर या खरीद कर तीन डिसमिल जमीन पर घर बनाने की योजना के तहत इन पीड़ितों को पुनर्वास की व्यवस्था करने की कृपा की जाए।साथ हीं अनुरोध है कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सभी कार्यवाई पर रोक लगाने हेतु अंचल अधिकारी पूर्णियाँ पूर्व को आदेश देने की कृपा की जाए। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…