सड़क मरम्मत कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम संर्पक योजना के अन्तर्गत अमौर प्रखंड के खाड़ी महीनगाव पंचायत में 65 लाख की लागत से बनने वाली खाड़ी हाट मदरसा से महेश बथनाहा सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अमौर में नदियो के जाल बिछा रहने के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ व कटाव के कारण विकास अवरुद्ध हो जाता है। सड़कों व पुल पुलियों के प्रतिवर्ष क्षतिग्रस्त होने कारण आम लोगों को जिन परेशानी का सामना करना पड़ता है उनसे वे अच्छी तरह से अवगत है। उन्होंने कहा कि पहले के अमौर विधानसभा ओर आज के विधानसभा की तस्वीर बदली है जिसमे जनता की भागीदारी है। विधायक ने कहा कि आज कुछ पार्टियां है जो उन्हें बदनाम करने का बहुत प्रयास कर रही है। जिसका उन्हें तनिक भी फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वे निरंतर वे कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर विभागीय एसडीओ गिरजानंद सिंह, जेई राजेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मो. अंजर आलम, मो. मजहरुल हक, मो. मिनहाज, मो. मरगूब, मो. महबूब, संवेदक नैय्यर आलम, मनोज प्रामाणिक, नदीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान