
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मसूदन चौक डलिया घाट स्थित आदिवासी टोला वार्ड नंबर 2 के एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई है।
जिसे पंचायत के मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पोस्टमार्टम कराने के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णियाँ भेज दिया गया है। बताते चलें कि बैजनाथ उरांव के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद उरांव शुक्रवार के दोपहर में स्नान करने पास के पोखर में गया हुआ था। जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो घरवाले सहित ग्रामीणों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन किया गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो सभी अपने अपने घर वापस आ गए।
शनिवार की सुबह जब उसी तालाब के पास गांव के ही कुछ लोग गए हुए थे तो अरविंद उरांव का शव पानी में तैरता हुआ पाया। जिसकी सूचना उसके घर वाले को दिया गया। सूचना पाकर घर के अन्य लोग पोखर पर पहुंचकर उसकी पहचान कर शव को पोखर से निकाल कर घर ले आया।जैसे ही अरविंद उरांव के मृत्यु की खबर ग्रामीणों को मिला तो उसके घर पर देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मौके से परिजन के द्वारा पंचायत के मुखिया गुलाम हजरत अली को घटना की सूचना दी गई। मौके पर मुखिया पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। बतातें चले कि बैद्यनाथ उरांव के कुल दो पुत्र और तीन पुत्री में मृतक सबसे बड़ा व अविवाहित था।वहीं इस दुर्घटना से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट