
शिक्षक नियोजन को 240 आवेदन जमा
प्रखंड शिक्षक नियोजन हेतु मंगलवार तक 240 आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा हुई हैं। बीडीओ दीपक राम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन प्राप्त करने की निर्धारित तिथि के आलोक में आवेदन ली जा रही हैं। जिला से रोस्टर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में रिक्ति के लिए संशय की स्थिति बनी रहती हैं।
जिला से रिक्ति और रोस्टर प्राप्त होते ही समय सीमा के अंदर प्राप्त आवेदनों पर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में चयन से संबंधित प्रक्रिया की जाएगी। आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रतिनियुक्त प्रखंड सहायक राजकुमार रमण ने बताया कि 23 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आवेदन प्राप्त किये जाएगें। गणित, अंग्रेजी, सामान्य, सामाजिक विज्ञान सहित अन्य बिषयों की आवेदन ली जा रही हैं। एक अभ्यर्थी वर्ग 1से 5 एवं वर्ग 6 से 8 दोनों में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रखंड कार्यालय स्वयं पहुंच कर आवेदन जमा करना पड़ता हैं। प्राप्त आवेदन की पर्ची आवेदक को दी जाती हैं। मंगलवार तक 240 आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते सहायक ने कहा 23 सितंबर को 4, 25 को 1, 26 को 11, 27 को 31, 28 को 35, 30 को 72, एवं 1 अक्टूबर को 75 आवेदन जमा हुआ है। लगातार भारी बारिस होने के बावजूद भी 30 सितंबर को 72 आवेदन प्राप्त होने की बात कही गई हैं। बीडीओ स्वयं काउंटर का मॉनिटरिंग करते रहते हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान