
जदयू में आमलोगों की बढ़ रही भागीदारी
जदयू के द्वारा सहरसा विधानसभा का बूथ अध्यक्ष व सचिवों का संागठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। शनिवार को कहर कुटी समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय प्रभारी सह विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ ने कहा कि पार्टी मं लोगों की भागीदारी बढ़ रही है।
दल के अंतिम पायदान के कार्यकर्ताओं को भी पदधारक बनाकर दल के हैसियत का भागीदार बनाया जा रहा है। यह दल के सीएम का स्लोगन सबके साथ सबका विकास परक है। विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है। सभी वंचित तबकों को सम्मान के साथ जनभागीदारी बनाया गया है। पूर्व विधायक डा. अरूण कुमार ने कहा कि सीएम ने हर क्षेत्र में विकास के साथ महिलाओं को सम्मान दिये।
संगठन जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि बिहार में जदयू ने 72 हजार से अधिक बूथों पर अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया गया है। प्रभारी प्रो. गुलहसन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अंजूम हुसैन, रेवतीरमण सिंह, आनंदी मेहता, अक्षय झा, घनश्याम चौधरी, राजकुमार साह, सोहन झा, गणेश गौरव, अमर यादव, प्रवक्ता डा. लुतफुल्लाह व अन्य थे।
Source-HINDUSTAN