ट्रेन लेट होने पर पार्क की सैर कर पाएंगे यात्री
ट्रेन विलंब होने पर यात्री पार्क की सैर कर समय बिताएंगे। पार्क में मौजूद फूलों की सौंधी खुशबू की महक सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्मों तक आएगी।
स्टेशन एरिया में हरियाली के अलावा इसकी खूबसूरती को चार चांद लगेगा। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर प्लेटफार्म दो और तीन के बीच पार्क बनाया जाएगा। पार्क में रंग बिरंगे फूल के पौधे लगाए जाएंगे। डीआरएम से मिले निर्देश के बाद सहायक मंडल अभियंता पार्क निर्माण की दिशा में तैयारी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि डीआरएम ने बीते बुधवार को निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच पार्सल ऑफिस से आगे पुराने रूम (कमरे) को तोड़कर हटाने का निर्देश दिया था। एडीईएन से कहा था कि रूम को खाली कराकर यहां सुंदर सा पार्क बनवाएं। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म दो पर बने चारदीवारी को तोड़ते हुए प्लेटफार्म तीन से दो पर आवाजाही की सुविधा बनाएं।
रूम को तोड़ने से पहले खाली करने के लिए भेजे जाएंगे नोटिस : रूम (कमरे) को तोड़ने से पहले खाली करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लोहे को गाड़ा जाएगा : बंगाली बाजार से प्लेटफार्म दो तरफ आने वाले रास्ते में वाहनों को लगा देने से जाम की स्थिति बन जाती है। इसके लिए लोहे गाड़कर फेंसिंग किया जाएगा। ऐसा डीआरएम के निर्देश पर किया जाएगा।
स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी: डीआरएम के निर्देश पर सहरसा स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी। स्टेशन पर एसी वेंटिंग रूम कौन सी जगह पर उपयुक्त होगी इसके लिए जगह तलाश की जाने लगी है। प्लेटफार्म दो पर स्थित पुरुष वेंटिंग रूम को भी एसी लगाकर एसी वेंटिंग रूम में परिवर्तित करने पर भी विचार किया जा रहा है। यह विचार किया जा रहा है कि बिना एसी वाला पुरुष वेंटिंग रूम दूसरी जगह बना दिया जाय। बता दें कि अभी एक भी एसी वेंटिंग रूम की सुविधा सहरसा स्टेशन पर नहीं है।
स्रोत-हिन्दुस्तान