चोरी के बाद दुकानदारों का फूटा गुस्सा
बुधवार की रात चोरों ने डीबी रोड स्थित एक घड़ी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह पता चलने पर बाजार के दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
दुकानदार लगातार चोरी की घटना के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि एक भी चोरी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। जाम की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी के जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ। दुकानदार ने चोरी की घटना को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने 25 पीस घड़ी, करीब सात हजार रुपये, बैलेंस रिचार्ज करने वाला छह मोबाइल फोन चोरी की बात कही है। दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर करीब एक घंटे तक जाम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
स्रोत-हिन्दुस्तान