
सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी मालिक के द्वारा रुपए का प्रलोभन देकर अवैध रूप से खेतों से मिट्टी कटवाने का काम जारी है जिससे कई प्रकार की समस्या हमलोग के सामने खड़ी है एक तो ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चलाते है जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है सारा कामधंधा छोड़कर हमलोग बच्चे के हिफाजत में लगे रहते है दूसरी बड़ी समस्या है की ट्रैक्टर का गति इतना तेज रहता है की धूल से पूरा खराब हो जाता है जिससे साँस लेने में बड़ी तकलीफ होती है पंचायत के मुखिया पति अवधेश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम कई बार सहरसा जिला के खनन विभाग से संपर्क किए मगर विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है इससे साफ जाहिर होता है की कहीं न कहीं विभाग के सांठ गांठ से मिट्टी का अवैध कटाई हो रहा है समय रहते सरकार इस पर अंकुश नहीं लगाएगी तो वो समय दूर नहीं जब एक एक व्यक्ति दाने दाने के मोहताज हो जाएगी क्योंकि इस अवैध मिट्टी कटाई से अनाज उपजाने पर काफी असर पड़ रहा है