Home सहरसा खनन विभाग के लापरवाही से ग्रामीण परेशान

खनन विभाग के लापरवाही से ग्रामीण परेशान

0 second read
Comments Off on खनन विभाग के लापरवाही से ग्रामीण परेशान
1
459

सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी मालिक के द्वारा रुपए का प्रलोभन देकर अवैध रूप से खेतों से मिट्टी कटवाने का काम जारी है जिससे कई प्रकार की समस्या हमलोग के सामने खड़ी है एक तो ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चलाते है जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है सारा कामधंधा छोड़कर हमलोग बच्चे के हिफाजत में लगे रहते है दूसरी बड़ी समस्या है की ट्रैक्टर का गति इतना तेज रहता है की धूल से पूरा खराब हो जाता है जिससे साँस लेने में बड़ी तकलीफ होती है पंचायत के मुखिया पति अवधेश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम कई बार सहरसा जिला के खनन विभाग से संपर्क किए मगर विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है इससे साफ जाहिर होता है की कहीं न कहीं विभाग के सांठ गांठ से मिट्टी का अवैध कटाई हो रहा है समय रहते सरकार इस पर अंकुश नहीं लगाएगी तो वो समय दूर नहीं जब एक एक व्यक्ति दाने दाने के मोहताज हो जाएगी क्योंकि इस अवैध मिट्टी कटाई से अनाज उपजाने पर काफी असर पड़ रहा है

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…