नवहट्टा: 359 में मात्र 70 घर अब तक हुए पूरे
प्रखंड मुख्यालय स्थित नवहट्टा पूर्वी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019 में स्वीकृत 359 आवास में से महज 70 घर ही पूर्ण हुआ हैं।
बीडीओ विवेक रंजन द्वारा दीपावली में गृहप्रवेश के लिए चलाई जा रही विशेष अभियान के तहत पंचायत के दर्जनों घरों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें 162 घरों को द्वितीय किस्त एवं 101 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि निर्गत की जा चुकी हैं। बीडीओ ने लाभुकों को दीपावली पर्व में आवास पूर्ण कर गृहप्रवेश करने की सख्त चेतावनी दिया। साथ में मौजूद पर्यवेक्षक रमणजी एवं आवास सहायक बबन कुमार को घर निर्माण कर चुके लाभुकों को सभी किस्तों की राशि तत्काल प्रभाव से निर्गत करने का निर्देश दिया।
स्रोत-हिन्दुस्तान