Home सहरसा Saharsa:- संतों के वचन सुनने और दर्शन का लाभ लेने से अपने अंदर भक्तिभाव जागृत होता है

Saharsa:- संतों के वचन सुनने और दर्शन का लाभ लेने से अपने अंदर भक्तिभाव जागृत होता है

0 second read
Comments Off on Saharsa:- संतों के वचन सुनने और दर्शन का लाभ लेने से अपने अंदर भक्तिभाव जागृत होता है
0
43

संतों के वचन सुनने और दर्शन का लाभ लेने से अपने अंदर भक्तिभाव जागृत होता है

स्वस्थ समाज के लिए आत्म जागरण बहुत जरूरी है। अध्यात्म मनुष्य को संस्कारित करता है। आध्यात्मिक विकास हमारी गलत और अवास्तविक अवधारणाओं, विचारों, विश्वासों और विचारों को त्यागने और अपने आंतरिक अस्तित्व के प्रति अधिक जागरूक बनने की एक प्रक्रिया है। आध्यात्मिक विकास आंतरिक जागृति, उत्थान की प्रक्रिया है। उक्त बातें शनिवार को सौरबाजार प्रखंड के रौताखेम गांव में एक दिवसीय तुलसी महिमा सत्संग में श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया, भागलपुर के पीठाधीश्वर ‘परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज’ ने कही।

उन्होंने कहा आत्मबोध और मन की शांति के लिए लोग अध्यात्म का सहारा लेते हैं। अध्यात्म व्यक्ति को मानसिक स्तर पर मज़बूत बनाता है यह व्यक्ति को ना केवल भौतिकवाद के मोह से बचाता है बल्कि, जीवन में सही कार्यों पर फोकस करने और निर्णय लेने में भी सहायता करता है।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक बृजराज सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह, संतोष कुमार समदर्शी ने किया।

बाबा जी से दिक्षा लेने के लिए भक्तों की अपार भीड़ पहले से मौजूद थी। विधिवत कार्यक्रम में सौ से ऊपर भक्तों ने बाबा जी के सानिध्य में दिक्षा लिया। मंच पर ही स्वामी जी और गणमान्य अतिथियों के मौजूदगी में स्वामी जी द्वारा रचित दुर्गा चरित् मानस पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

उद्घाटन उपरांत वक्ताओं ने कहा कि संतों के वचन सुनने और दर्शन का लाभ लेने से अपने अंदर भक्तिभाव जागृत होता है। कार्यक्रम में मशहूर कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन के द्वारा माहौल को भक्तिमय बना दिया।

आयोजन समिति के श्री शेम्पु सिंह, चंदन जी, विनित जी, विवेक जी, पप्पू जी डिसू जी, बिटटु जी, राहुल जी, सौरभ जी, मनटून जी, माधव जी, चिंटू जी, विक्की जी, राहुल जी, बाबू साहब जी, आलोक सिंह मिठ्ठू, नंदन जी, ओम जी, शमशेर जी, अंजनी जी, सावन जी, कन्हैया जी, गोलू, बाबुल जी, पिंटु जी, बंटी जी, मुकेश जी, अभिजीत, आकास, मिठ्ठू , संतोष कुमार समदर्शी, बेली सिंह जी, अवधेश सिंह, संतोष सिंह, कामेश्वर जी, सत्येंद्र जी, श्रवन सिंह, जयराम सिंह, अनिल सिंह, सुमन जी, प्रवीण जी, विपिन जी, शशिधर जी, राजू जी, लल्लू जी, मदन जी, गुड्डू एवं सभी ग्रामीणों का योगदान कार्यक्रम को संपन्न कराने में सराहनीय रहा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…