
सुपौल: ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
भारत -नेपाल सीमा के भीमनगर ओपी की पुलिस ने बुधवार को ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से 179 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों युवक पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। एसपी डी अमरकेश के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भीमनगर ओपी क्षेत्र में तस्कर ब्राउन शुगर लेकर जाने वाले हैं। उनके निर्देश पर भीमनगर ओपी अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने सहरसा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ग्लैमर बाइक पर शिवनगर से भीमपुर की ओर आ रहे दो युवकों को रोका गया। पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम कृष्ण कुमार यादव बताया। वह रतनपुरा थाना क्षेत्र के समदा वार्ड 8 का रहने वाला है। दूसरा श्रवण मुखिया भी रतनपुरा थाना क्षेत्र के साहेबान वार्ड 6 का रहने वाला है। तलाशी में कृष्ण यादव की जेब से 179 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग बंगाल से ब्राउन शुगर खरीद कर लाते हैं और यहां बेचते हैं। दोनों के खिलाफ भीमनगर ओपी में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि दोनों युवक पहले भी हथियार और शराब की तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर आए हैं। पुलिस ने उनका दो मोबाइल और बाइक भी जब्त कर लिया है।