
टैंक लॉरी के रौंदने से बाइक सवार की मौत
सहरसा, नगर संवाददाता। शहर में मंगलवार का दिन सड़क हादसों का दिन बना गया। सुबह सात बजे करीब कहरा कुटी के पास टैंक लारी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
वहीं बैजनाथपट्टी समीप नशे की हालत में कार सवार चालक ने कई लोगों को धक्का मारकर जख्मी कर दिया। कहरा कुटी समीप नवहट्टा थाना क्षेत्र के बेलही निवासी लालू कुमार यादव अपने दोस्त दर्शन कुमार को सहरसा रेलवे स्टेशन ट्रेन में बिठाकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कहरा कुटी समीप टैंक लारी की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जमकर नारेबाजी किया। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया।
वहीं कहरा कुटी समीप दो दिनों पूर्व भी भयंकर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिसमें बनगांव थाना क्षेत्र निवासी मौसम कुमार के मौत होने की सूचना मिली है। जबकि दुसरे जख्मी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।