
कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
मोतिहारी में बुधवार से आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
के लिए जिले से बालिका खिलाड़ियों का दल मंगलवार को रवाना हुआ। इस
प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर 19 बालिका वर्ग की खिलाड़ी भाग
लेगी। राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 16 से 18 तक मोतिहारी में होगी।
सभी खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक राघवेन्द्र कुमार दीपक ने
रवाना करते बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी। टीम प्रभारी के रुप में वंदन
कुमार सिंह एवं गीता कुमारी खिलाड़ियों के साथ गई। प्रतियोगिता में रोजी
खातुन, झरना कुमारी, शमा खातुन, गौरी कुमारी, नैना कुमारी सहित अन्य
खिलाड़ी रवाना हुई। मौके पर रेड क्रास सचिव मिक्की साहा, सौरभ कुमार,
प्रकाश कुमार, अतहर आलम, राकेश कुमार, शिव कुमार, गुड़िया कुमारी, सोनम
मधुश्री, रजनीश आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान