महानंदा में नहाने के दौरान तीन सगे भाई डूबे
बुधवार को प्रखंड के बालूपाड़ा ग्राम में महानंदा नदी में नहाने के दौरान तीन सगे भाई पानी की तेज धार में डूब गये। यह महज संयोग था कि नदी किनारे मौजूद एक महिला ने अपनी साड़ी खोलकर बहते पानी में फेंक शेख शाहबाज को अपनी ओर खींच लिया।
इससे शेख शाहबाज की जान बच गई। बाकी दो भाइयों में एक शेख मुस्ताक 13 वर्ष की शव महानंदा के कॉलोनी घाट किनारे से बरामद की गयी है तो वहीं 15 वर्षीय शेख अशरफ लापता है, जिसकी खोजबीन गोताखोर द्वारा की जा रही है। यह घटना बुधवार दोपहर बारह बजे की है। घटना के बाद शेख शाहबाज को बचाने वाली महिला ने बच्चों के पिता शेख मसीरूद्दीन उर्फ मुस्ताक को दी। इसके बाद बाद ग्रामीणों के साथ पूरा परिवार नदी में खोजबीन की।
स्रोत-हिन्दुस्तान