Home खेल जगत पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया

0 second read
Comments Off on पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया
0
37

पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया, 262 रनों का लक्ष्य मात्र 18.4 ओवर बना लिया.

पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. उसने आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे बड़े स्कोर को चेज किया है. पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर तय ओवर से पहले बना लिया. पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में बना लिया. मैच में जीत होने से पहले आठ गेंद बाकी रह गईं. आईपीएल के इतिहास में 262 के स्कोर का पीछा करने में सफलता हासिल की. इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन को चेज किया था. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का लक्ष्य रखा था

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर पर 262 रन का स्कोर बना लिया. पंजाब किग्स के चारों बल्लेबाजों ने कमाल की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद पर 108 और शशांक सिंह 28 गेंद पर 68 रन बनाकर अंत तक खेलते रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन का स्कोर बनाया. राइली रूसो ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली.

इस हार के बाद के कोलकाता के 8 मैच में 10 अंक बन गए हैं. उसे तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा.  कोलकाता ने अब तक 5 मैचों में जीत हासिल की है. दूसरी ओर पंजाब को 9 मैचों में तीसरी जीत मिली है. वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

एक बार फिर शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की टीम मैदान में उतरी थी. पंजाब की कमान संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. नतीजन, कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 261 का स्कोर खड़ा किया. ​इसे पंजाब किंग्स ने मात्र 18.4 ओवरों में बना लिया और मैच अपने नाम कर लिया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था…

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था̷…