
अधिक संख्या में छात्रों का बैंकों में खोलें खाता
एसबीआई शाखा में गुरुवार को बैंकर्स समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ ममता कुमारी और एसबीआई अग्रणी बैंक के मुख्य मैनेजर विकास कुमार ने की।
बैठक में सभी बैंक मैनेजर से अधिक लोगों का बचत, चालू खाता खोलने और मुद्रा लोन को लेकर आए प्रस्ताव को जांच के बाद जल्द से जल्द पास करने को कहा गया। बैठक में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण उपलब्ध कराने, बकाया ऋण लंबित लोगों की सूची तैयार करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही छात्रों को अधिक संख्या में बैंकों में खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि शौचालय मद में बैंकों में बांकी भेजे गए राशि अब तक कई खाता धारियों को नहीं मिला है, जिससे उनके बीच कई तरह की भ्रांति पैदा हो रही है। बैठक में शाखा प्रबंधक अखिलेश झा, मनमोहन झा, अरविन्द चोपदार, अमर कुमार, राकेश रौशन आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान