अपराधियों के साथ जाम छलका रहा था बैंक मैनेजर, गिरफ्तार होते ही देने लगा सस्पेंड होने की दुहाई
सुपौल. बिहार के सुपौल (Supaul) में अपराधियों के साथ जाम छलका रहे बैंक मैनेजर (Bank Manager) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ शख्स उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank) निर्मली शाखा का प्रबंधक वीरेंद्र पासवान है. उसको पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. मैनेजर (Manager) के साथ ही मधुबनी जिले के फुलपरास थाना निवासी शिबू यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा बरामद किया है.बताया जा रहा है कि मरौना प्रखंड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र बसखोरा का निरीक्षण करने मरौना के सीओ पहुंचे थे. इस बीच सीओ के गार्ड ने शराब के दुर्गंध पर सीओ को वहां से लौटने की बात कही लेकिन सीओ अंचल गार्ड के जवानों के साथ वहां पहुंच गए. मौके पर बैंक मैनेजर अपराधियों के साथ मछली और शराब की पार्टी कर रहे थे. उनके साथ पार्टी में एक अपराधी भी मौजूद था.
स्रोत -NEWS18 INDIA