पटना में उफनाई पुनपुन, रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई ट्रेनें रोकी गईं, कई के रूट बदले
पुनपुन -परसा बाजार तथा वेना-बिहारशरीफ रेलखंड में ट्रैक तक बाढ़ का पानी आ जाने से इन रेलखंडों पर रेल परिचालन अगले आदेश तक प्रभावित रहेगा। दस ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। जबकि पांच ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दी गई। कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। जो ट्रेनें रास्ते में थीं, उन्हें बीच स्टेशन से ही वापस लौटा दिया गया। अन्य ट्रेनें स्टेशन से खुली ही नहीं।
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पंचाने नदी का पानी आ गया है। पंचाने नदी का पानी बेना और बिहारशरीफ स्टेशन के बीच बने पुल को छूने लगा है। इमली बिगहा हॉल्ट के पास ट्रैक पर पानी आ जाने से संभावित खतरे को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। परिचालन रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे से परिचालन बंद है।
स्रोत-दैनिक जागरण