Home सुपौल पानी निकासी की चिंता, आवागमन की नहीं

पानी निकासी की चिंता, आवागमन की नहीं

2 second read
Comments Off on पानी निकासी की चिंता, आवागमन की नहीं
0
341

पानी निकासी की चिंता, आवागमन की नहीं

भीषण जलजमाव से जूझ रहे और पानी से घिरे आदर्श नगर मोहल्ला सहित झखराही के कुछ इलाके के लोगों में प्रशासन के प्रजि जबर्दस्त आक्रोश है।

उनका कहना है कि सरकारी दफ्तरों में जमेे पानी को निकालने की ही चिंता प्रशासन को है। इसके लिए सोमवार को रेलवे के हंटर की कई जगह सफाई की गई। लोगों द्वारा बनाए गए कृत्रिम रास्तों को काट दिया गया लेकिन इन मोहल्लों में फंसे लोग जरूरी काम से कैसे आ-जा सकेंगे। इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है। चार दिन बाद भी इस इलाके के लोग घुटने भर पानी होकर आ-जा रहे हैं।

मंगलवार को आदर्श नगर मोहल्ले के कई लोग स्वयं चचरी बनाते देखे गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें इसके लिए भी मना किया है लेकिन उनकी मजबूरी है कि आखिर वे आएं-जांए तो कैसे?

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…