Home सुपौल सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल

सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल

2 second read
Comments Off on सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल
0
300

सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल

हिटी जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा और किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन में मंगलवार की रात दो लोगों की मौत हुई जबकि सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी में बाइक से गिरकर एक युवक की मौत बुधवार को हो गई।सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी रोड में मलिकाना के पास बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बाइक के पीछे बैठा विशो कामत(18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों ने बताया कि विशो अपने दोस्त अनिल कामत की बाइक पर बैठकर बसबिट्टी हाट जा रहा था। अचानक से सड़क पर आई एक भैंस को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीछे बैठा विशो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसे में घायल बाइक चालक का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। उधर, एनएच 327 ए पर परसरमा नहर के पास मंगलवार की अहले सुबह कुहासे के कारण कार बीआर 11 एजी 9692 और टेम्पो बीआर 50 पी 3958 की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टेम्पो सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में 35 साल का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार की नजर खून से लथपथ व्यक्ति पर पड़ी। उसने इसकी सूचना परसरमा चौक पर ड्यूटी कर रहे चौकीदार रघुनाथ पासवान को दी। सूचना पर चौकीदार श्री पासवान घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल का कहना है कि मृतक कौन है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए आसपास के थानों में मृतक की फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मृतक के टेम्पो सवार होने की आशंका जताई है। फिलहाल कार और टेम्पो को जब्त किया गया है।किशनपुर से एसं के अनुसार सुखासन गांव से मंगलवार की रात लगभग एक बजे मेला देखकर घर लौट रहे श्रीपुर सुखासन वार्ड 7 निवासी शिबु शर्मा (50) को एक बाइक चालक ने ठोकर मार दी। इससे घटना स्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। ठोकर लगने के बाद शिबु शर्मा सड़क किनारे गिर गय। काफी देर के बाद मेला देखकर लौट रहे ग्रामीणों की नजर शिबु शर्मा पर पड़ी। जब तक परिजन सहित ग्रामीण आते तब तक घायल शिबु शर्मा की मौत हो गई थी। सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को विलाप करते मृतक विशो कामत के पिता।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…