कार्रवाई के आश्वासन पर टूटा अनशन
प्रतापगंज के तीनटोलिया में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर लव यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं का सोमवार की सुबह से शुरू हुआ अनशन शाम 7 बजे समाप्त हो गया। एसडीएम कयूम अंसारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने अनशनकारियों से बातचीत की और प्रावधान के मुताबिक उनकी मांगों का मानने की बात कही। इसके बाद अनशकारियों ने आमरण अनशन स्थगित कर दिया। अनशन का नेतृत्व कर रहे लव यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी आरोपितों की पांच दिनों के अंदर गिरफ्तार करने, सरकारी खर्च पर पीड़िता का बेहतर इलाज कराने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और कांड की उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच कराने, पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने आदि मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि पांच दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं तो फिर से आंदोलन करेंगे। इससे पहले राजद कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने टेंट लगाकर 10 बजे से अनशन पर बैठ गए। हालांकि दोपहर बाद से ही प्रशासनिक स्तर पर अनशन तोड़वाने के लिए कई बार प्रयास किया गया। लेकिन अनशनकारी मानने को तैयार नहीं हुए। नेताओं ने पीड़िता को न्याय मिलने तक अनशन पर बैठे रहने पर अमादा रहे। इस दौरान वक्ताओं ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शासन और प्रशासन पर कांड में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। अनशन स्थल पर शिव कुमार यादव, मो. फूरकान, कौशल चौधरी, बरूण, रवीन्द्र यादव, राजा, सुनील, अंकित, अमित, अविनाश अब्दुल करीम, आशीष, विनोद कुमार, कौशल चौधरी, सचिन मंडल आदि मौजूद थे। इन नेताओं ने भी अनशन में दिया साथ: राजद नेता लव के साथ-साथ दलित प्रकोष्ठ के रामसागर पासवान, कोसी युवा संगठन के सोहन झा, सदर प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष ई. प्रवेश प्रवीण और संतोष सुशांत अनशन पर बैठे थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान