अतिक्रमण हटाने को ले व्यापारियों में गुस्सा
उत्तरी हठखोला रोड से लेकर पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी पर सोमवार को माहौल गरमाया रहा। दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने बैठक कर रेलवे द्वारा की जा रही कार्रवाई को मनमानीपूर्ण बताते हुए कई आरोप लगाए। साथ ही पुनर्वासित करने तक दुकान नहीं हटाने की बात कही।
व्यापारियों का कहना था कि सुपौल में रेल सेवा चालू होना खुशी की बात है लेकिन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को तंग-तबाह करना कहां का न्याय है? पहले पीछे से खाली कराने को कहा गया तो उनलोगों ने स्वेच्छा से रेलवे की जमीन को खाली कर दिया। रेलवे अब उनकी दुकान को तोड़ने पर अमादा हैं और रात हो या दिन कभी भी जेसीबी चलवा रहे हैं। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े व्यापारी दहशत में जी रहे हैं और कारोबार को नुकसान हो रहा है। कहा कि वह लोग नगर परिषद की जमीन में 50-60 सालों से दुकान कर रहे हैं। उनके बाप-दादा नगर परिषद को टैक्स देकर दुकान करते हैं।