बस स्टैंड में मिली विदेशी शराब
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने रविवार की रात करीब साढ़े 7 बजे बस स्टैंड परिसर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 463 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया। एक्साइज दारोगा विष्णुदेव यादव ने बताया कि सूचना मिली कि बस स्टैंड में एक तस्कार शराब की खेप छुपाकर कर सप्लाई कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बस स्टैंड परिसर में में सर्च अभियान चलाया। वहां एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी। शंका होने पर उससे पूछताछ की गई लेकिन उसने खुद को बचाने के लिए गलत नाम बताया। नाम वैरीफाई करने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाबी मिली। चाबी लेकर जब स्टैंड परिसर के कमरे का ताला खुलवाकर तलाशी ली गई तो एक कोने में छुपाकर रखी हुई 463 बोतल शराब मिली। शराब को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक वार्ड 25 का रहने वाला कन्हैया ठाकुर है। उत्पाद विभाग के मुताबिक शराब तस्करी में और भी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। उधर, एक्साइज दारोगा श्री यादव ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार सप्लायर को जेल भेज दिया गया। काफी दिनों से चल रहा था कारोबार, प्रशासन को भनक तक नहीं: बताया जा रहा है कि बस स्टैंड परिसर में शराब माफियाओं का गिरोह सक्रिय है। अंधेरा होते ही बस स्टैंड परिसर में डिलेवरी तस्कर सक्रिय हो जाते हैं धड़ल्ले से डिमांड के मुताबिक शराब लाकर बेचते हैं। हैरत की बात है कि इतने मात्रा में शराब डंप कर बेची जा रही थी और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगना अपने आप में कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। चर्चा यह भी है कि एक नहीं कई शराब तस्कर शाम होते ही बस स्टैंड परिसर में सक्रिय हो जाते हैं। इससे स्टैंड परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।उत्पाद विभाग के बैरक में सोमवार को जब्त शराब व तस्कर के साथ पुलिस।
स्रोत-हिन्दुस्तान