दूसरे दिन भी हुआ नियोजित शिक्षकों के प्रणाम पत्रों का सत्यापन
सबसे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक, आधार और ऑनलाइन उपस्थिति बनाया जा रहा था
181 का हुआ सत्यापन, नौ रहे अनुपस्थित
सुपौल. सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों का डीआरसीसी में प्रणाम पत्र सत्यापन दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन माध्यमिक शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन किया गया. प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए सुबह 09 बजे से ही शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. सबसे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक, आधार और ऑनलाइन उपस्थिति बनाया जा रहा था. इसके लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. इसके बाद अन्य 05 काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुल रहा था. नाम और स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र मिलान किया गया.
सत्यापन को लेकर डीआरसीसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में प्रमाण पत्र सत्यापन का काम संपन्न कराने के लिए डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में तीन सदस्यी कमेटी भी बनाई गई है. डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 200 माध्यमिक शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन किया जाना था. जिसमें 181 शिक्षकों का प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया.
09 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. जबकि 10 शिक्षकों का टेक्निकल इश्यू के कारण प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं हो सका. इन सभी का सत्यापन अंतिम में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 03 अगस्त से स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक, 05 अगस्त से मूल कोटि के बांग्ला, उर्दू और शारीरिक शिक्षक, 06 अगस्त से मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों के लिए सत्यापन का समय निर्धारित किया गया है.