दहेज हत्या मामले में आरोपी सास गिरफ्तार, जेल नरपतगंज पुलिस ने मधुरा दक्षिण से छापेमारी अभियान चलाकर दहेज हत्या मामले के नामजद आरोपी सास को गिरफ्तार कर भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी वार्ड संख्या 04 निवासी शांति देवी पति विश्वनाथ लालदेव बताई जाती है। बताते चलें कि दो माह पूर्व दिन में ही बहू के जलाकर हत्या की गई थी …