Home टेक्नोलॉजी 10 पैसे में चलने वाली E-Luna, हर साल बचाएगी 27 हजार रुपये, फुल चार्ज में 110km चलेगी

10 पैसे में चलने वाली E-Luna, हर साल बचाएगी 27 हजार रुपये, फुल चार्ज में 110km चलेगी

4 second read
Comments Off on 10 पैसे में चलने वाली E-Luna, हर साल बचाएगी 27 हजार रुपये, फुल चार्ज में 110km चलेगी
0
32

10 पैसे में चलने वाली E-Luna, हर साल बचाएगी 27 हजार रुपये, फुल चार्ज में 110km चलेगी

इलेक्ट्रिक लूना में सेफ्टी लॉक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है। इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। पीछे बैठने वाले के लाइट ग्रैब रेल मिलती है।

पहले कायनेटिक इलेक्ट्रिक लूना सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही आया करती थी लेकिन जब से इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च है तब से यह और भी डिमांड में आ गई है। हर कोई e-Luna के बारे में जानना चाहता है। यह आज के समय में एक लोकप्रिय सवारी के रूप में उभर कर सामने आई है। पेट्रोल स्कूटर की तुलना में यह काफी किफायती साबित होती है।

इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। वहीं इसकी ओनरशिप कॉस्ट 2,500 रुपए से भी कम है। नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है।

हर साल 27,120 रुपये की बचत।

नई इलेक्ट्रिक लूना के इस्तेमाल से आप पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में हर महीने आप 2,260 रुपये की बचत आप कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी कैलकुलेशन निकाल कर अपनी वेबसाइट पर शेयर की हुई है। e-Luna को फुल चार्ज होने में 2 यूनिट का खर्च आता है। इलेक्ट्रिक लूना को डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा छोटे बिजनेस के लिए यह काफी उपयोगी सवारी साबित हो सकती है।

फीचर्स

इलेक्ट्रिक लूना में इलेक्ट्रिक लूना दो बैटरी पैक के साथ आती है जोकि 1.7kWh और 2kWh शामिल है। सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घन्टे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इलेक्ट्रिक लूना में सेफ्टी लॉक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है। इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। पीछे बैठने वाले के लाइट ग्रैब रेल मिलती है।

इलेक्ट्रिक लूना में सामन रखने के लिए आगे की तरफ काफी अच्छा स्पेस दिया है। इस पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं। मजबूती देने के लिए इसमें स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था…

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान, कहा- स्वर्गीय रामविलास पासवान को भेजा था̷…